क्षमा पर अनमोल वचन, सुविचार, क्षमा मैसेज फॉर व्हाट्सअप, माफी स्टेटस
दूसरों को
उतनी जल्दी क्षमा करें
जितनी जल्दी आप
अपने लिए ऊपर वाले से चाहते हो ।
क्षमा करना, मनुष्य का काम है ।
प्रेम करना, देवता का काम है ।
घृणा करना, शैतान का काम है ।
क्षमा
गलतियों की
होती है,
धोखे की नहीं ।
क्षमा करना आसान है।
फिर से भरोसा करना मुश्किल है।
किसी ने ईश्वर से पूछा कि
किस प्रकार के इंसान आपके नजदीक होते हैं
ईश्वर ने जवाब दिया
वे इंसान जो बदला लेने की क्षमता
रखने के बाबजूद दूसरों को माफ कर देते हैं ।
क्षमा करने से
पिछला समय तो नहीं बदलता
लेकिन इस से भविष्य
सुनहरा हो उठता है ।
जो पहले क्षमा माँगता है;
वह बहादुर होता है ।
जो सबसे पहले क्षमा करता है;
वह शक्तिशाली होता है ।
और जो सबसे पहले भूल जाता है;
वह सबसे अधिक सुखी होता है ।
अहँकारी व्यक्ति, कभी क्षमा नहीं माँग सकता,
कमजोर व्यक्ति, कभी क्षमा नहीं कर सकता ।
क्षमा माँगना, नम्र व्यक्ति का गुण है,
और
क्षमा करना शक्तिशाली व्यक्ति का गुण ।
“अहम” से ऊंचा कोई “आसमान” नहीं
किसी की बुराई करने जैसा “आसान”
कोई काम नहीं ।
“स्वयं” को पहचानने से अधिक,
कोई “ज्ञान” नहीं।
और “क्षमा” करने से बड़ा कोई “दान नहीं।
नफरत करके
क्यों बढ़ाते हो,
अहमियत किसी की !
माफ करके शर्मिंदा करने का….
तरीका भी तो कुछ बुरा नहीं!
क्षमा केवल ग़लती का मरहम हो सकता है,
विश्वास तोड़ने का नहीं, इसलिये जीवन में ध्यान रहे,
कि हम कोई ग़लती भले ही करें पर,
किसी का विश्वास ना तोड़ें
क्योंकि माफ़ करना फिर भी सरल है,
पर भूलना व पुनः विश्वास करना, प्रायः असंभव है ।
क्षमा पर अनमोल वचन जैसी और पोस्ट पढ़ें –