ज़िंदगी स्टेटस कोट्स शायरी
ज़िंदगी तुझसे हर कदम;
समझौता क्यों किया जाए;
शौक जीने का है मगर;
इतना भी नहीं कि;
मर मर के जिया जाए ।
खुश रहना है तो
जिंदगी के फैसले अपनी
परिस्थिति को देख कर लें
दुनिया को देखकर जो
फैसले लेते हैं, वो दुखी ही रहते हैं ।
जीवन में दुखद बात यह है कि
हम बड़े तो जल्दी हो जाते हैं,
लेकिन समझदार देर से होते हैं।
ज़िंदगी चाहे एक दिन की हो
या चाहे चार दिन की,
उसे ऐसे जियो जैसे कि
ज़िन्दगी तुम्हें नहीं मिली
ज़िन्दगी को तुम मिले हो ।
जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना
कामयाबी मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।
यूँ तो कुछ शिकायत नहीं है,
ज़िन्दगी तुझसे
बस कभी-कभी इक rewind और
delete बटन की कमी खलती है।
बंद लिफाफे में रखी चिट्ठी सी है ये जिंदगी..
पता नहीं अगले ही पल कौन सा पैगाम ले आये ।
इसलिये…खुश रहिये ।
मुस्कुराते रहिये ।
ज़िंदगी स्टेटस कोट्स शायरी
अगर जिन्दगी इतनी अच्छी होती तो
हम रोते हुए नहीं आते
पर अगर जिन्दगी बुरी होती तो
हम लोगों को रुलाते हुए नहीं जाते ।
जिंदगी तेरा कैसा ये फलसफा है…..
एक इन्सान के ‘आने’ की खबर,
नौ महीने पहले ही आ जाती है ……
पर जाने की खबर…..
नौ सेकंड पहले भी नहीं आती ।
जिंदगी तब सार्थक हो जाती है
जब हम समझने लगते हैं कि,
गुजर रहा वक्त
फिर दोबारा नहीं आने वाला है ।
कुछ पाना, कुछ खोना दस्तूर है जिन्दगी का
यही एक किस्सा मशहूर है जिन्दगी का
बीते हुए पल लौट कर नहीं आते
यही सबसे बड़ा कसूर है जिन्दगी का ।
जिन्दगी पल पल ढलती है जैसे रेत मिट्टी से फिसलती है
शिकवे कितने भी हो हर पल फिर भी हँसते रहना
क्योंकि ये जिन्दगी कैसी भी है बस एक ही बार मिलती है ।
क्या लिखूँ ,
अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तो,
वो लोग ही बिछड़ गए,
जो जिंदगी हुआ करते थे” ।
ज़िंदगी स्टेटस कोट्स शायरी और पढ़ें –