सही गलत पर सुविचार अनमोल वचन शायरी
यदि आप सही हैं तो
कुछ साबित करने की कोशिश
मत करो,
बस सही बनो,
वक़्त खुद अपनी गवाही देगा ।
खुद गलत होकर
खुद को सही साबित करना
इतना मुश्किल नहीं होता;
जितना सही होकर
खुद को सही साबित करना ।
जिंदगी में हम कितने सही;
और कितने गलत हैं
ये सिर्फ दो ही जानते हैं;
“ईश्वर“और अपनी “अंतरआत्मा“
और
हैरानी की बात है कि
दोनों नजर नहीं आते।
कुछ कह गए, कुछ सह गए,
कुछ कहते-कहते रह गए..।
मैं सही तुम गलत के खेल में
न जाने कितने रिश्ते ढह गए।
बहस सिर्फ
यह सिद्ध करती है कि
कौन सही है जबकि
बातचीत यह तय करती है कि
क्या सही है ।
यूँ ही एक छोटी सी बात पे
ताल्लुकात पुराने बिगड़ गये,
मुद्दा ये था कि सही “क्या” है
और वो सही “कौन” पर उलझ गये ।
सब-सा दिखना छोड़कर, खुद-सा दिखना सीख,
संभव है सब हों ग़लत, बस तू ही हो ठीक।
कभी कभी हम
गलत नहीं होते,
बस वो शब्द ही नहीं होते,
जो हमें सही साबित कर सकें।
आत्मा तो
हमेशा से जानती है
सही क्या है
बात तो मन को समझाने की होती है।
किसी को गलत समझने से पहले एक बार
उसके हालात समझने की कोशिश जरुर करो ।
हम सही हो सकते हैं
लेकिन मात्र हमारे सही होने से
सामने वाला गलत नही हो सकता ।
सही गलत पर सुविचार
किसी की चंद गलती पर
न कीजिये कोई फैसला
बेशक कमियाँ होंगी
पर खूबियाँ भी तो होंगी ।
जब आप गलत चीजों को छोड़ते हैं तो
सही चीजें स्वयं आपको उन्हें पकड़ने का मौका देती हैं ।
गलत तरीके से सफल होने से कई गुना बेहतर है
सही तरीके अपना कर असफल हो जाना ।
अगर आप उन बातों एवं
परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते हैं,
जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम
समय की बर्बादी एवं पछतावा है ।
मैं सही निर्णय लेने में
विश्वास नहीं करता ।
मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें
सही साबित कर देता हूँ ।
सही गलत पर और सुविचार पढ़ें –