Happy Makar Sankranti – Makar Sankranti Wishes in Hindi
हवाएँ हो गई हैं सर्द
आओ धूप में कुछ पल बिता लें
कहें कुछ अपने मन की
रिश्तों पर जमी बर्फ पिघला लें ।
चटक से तोड़ें मूंगफली फैलायें छिलके छत पर
कुछ दाने खा लें ।
बातों के तिल का ताड़ नही
तिल में थोड़ा गुड़ मिला लें ।
मकर संक्रांति की शुभकामनायें ।
सर्द सी थी सुबह अब तक, कुछ गुनगुनी हुई
ऊंघती सी लगती थी ओस, अब चमकीली हुई
मिठास तो पहले भी थी इस गुड़ और तिली में
जाने क्या है बात आज कुछ ज्यादा अपनी सी हुई।
मकर संक्रांति की मिठास भरी शुभकामनाएं ।
तन में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मीठापन, होकर साथ हम उड़ाये पतंग,
भर दें आकाश में अपने रंग
मकर संक्रांति की शुभकामनायें ।
मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास
दिलों में खुशी और अपनों का प्यार
शुभ हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार ।
सूरज की राशि अब बदलने का वक्त है
मानिए कि कुछ के लिए बदलाव का वक्त है
साल का पहला महीना और संक्रांत का वक्त है
दिल में उमंगों और आशाओं के संचार का वक्त है।
Happy Makar Sankranti
पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पायें और
अपनी मेहनत की डोर से उस बुलंदी को संभाल कर रखें ।
सूरज की पहली किरण के साथ आपको
मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy Makar Sankranti !
खुशियों की आई है बहार
पतंग उड़ाने की चढ़ी है खुमार
तिल और गुड़ के लड्डू की है मिठास
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी;
टूटे ना कभी डोर विश्वास की;
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी;
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की ।
मकर संक्रांति की शुभकामनायें ।
मीठे हैं तिल और गुड़ के लड्डू
मीठे हों सब के बोल
हमारी ओर से आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं !
बागों में फूल खिल रहे हैं
धीमी-धीमी खुशबू बिखेर रहे हैं
रातें छोटी, दिन बड़े हो रहे हैं
उसी तरह आपका भाग्य भी बड़ा हो ।
कर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं !
जिस तरह सक्रांति के त्यौहार पर गगन पतंगों के रंग से रंग जाता है
उस तरह आपका जीवन भी खुशियों के रंग से रंग जाए
हमारी ओर से मकर संक्रांति त्यौहार पर ढेर सारी शुभकामनाएं !
जैसे सूरज की किरणों से सारा जग रोशन होता है
उसी तरह आपका घर खुशियों से भर जाए
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर !
Happy Makar Sankranti