संघर्ष और सफलता स्टेटस
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा
बिना संघर्ष के चमक नहीं सकता यारो
जो जलेगा उसी दीये से तो उजाला होगा ।
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है ।
जिस जिस पर ये जग हँसा है
उसी उसी ने इतिहास रचा है ।
न संघर्ष न तकलीफ,
तो क्या मजा है जीने में,
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते हैं
जब आग लगी हो सीने में ।
ख्वाहिशों से नही गिरते हैं, फूल झोली में,
कर्म की साख़ को हिलाना होगा,
कुछ नही होगा कोसने से किस्मत को,
अपने हिस्से का दीया ख़ुद ही जलाना होगा ।
संघर्ष हमारा चरित्र बनाता है और
चरित्र यह तय करता है कि हम क्या बनेंगे ।
जितना कठिन संघर्ष होता है
जीत उतनी ही शानदार होती है ।
कर्म करने की प्रेरणा देने वाले विचार
छाता बारिश को तो नहीं रोक सकता लेकिन
बारिश में खड़े रहने का हौसला अवश्य देता है।
इसी प्रकार आत्म विश्वास
सफलता की गारंटी तो नहीं देता लेकिन
सफलता के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा अवश्य देता है।
संघर्ष करते हुए मत घबराना
क्योंकि संघर्ष के दौरान ही
इंसान अकेला होता है
सफलता के बाद तो सारी दुनिया
साथ होती है ।
जीवन में इतना संघर्ष तो कर ही लेना चाहिए
कि अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए
दूसरों का उदाहरण न देना पढ़े ।
अन्धकार समस्या नही है,
दीपक जलाने के हमारे
प्रयासों का अभाव ही समस्या है ।
कड़ी धूप में जलता हूं
इस यकीं में साहब,
मैं जलूंगा तो
मेरे घर में उजाला होगा ।
जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है ।
संघर्ष और सफलता स्टेटस और पढ़ें –