हिम्मत शायरी, मुश्किल और परेशानी पर प्रेरणादायक शायरी
बस यही सोच कर मुश्किलों से लड़ता आया हूँ
धूप कितनी भी तेज हो समंदर सूखा नहीं करते ।
मुश्किलों से कह दो, उलझा न करें हमसे
हमें हर हालात में, जीने का हुनर आता है ।
उस शख्स को कोई नहीं हरा सकता
जिसे चलना ठोकरों ने सिखाया ।
चाहे लंबा हो सफर, चाहे अजीब हो डगर
मुश्किलों से डरना क्या, जब मुकाम पाना हो अगर ।
कुदरत ने हम सबको हीरा बनाया है
शर्तं ये है कि, जो घिसेगा वही चमकेगा ।
ख्वाब टूटे हैं, मगर हौसले जिंदा हैं
हम वो हैं, जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं ।
मेरी हिम्मत से टकराने की कोशिश न करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ ।
Himmat Shayari in Hindi
मुश्किलों से डरना नहीं, तकलीफों से घबराना नहीं
इंसान हो तुम तो क्या हुआ हिम्मत कभी हारना नहीं
रास्ते भी खुल जायेंगे, मंजिल भी मिल जायेगी
बस अपने कदम कभी डगमगाना नहीं ।
परेशानियों से भागना आसान होता है
हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है
हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में
और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहान होता है ।
आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की,
मुझे भी जिद है, वही आशियां बसाने की
हिम्मत और हौंसले बुलंद है, खड़ा हूँ अभी गिरा नही हूँ,
अभी जंग बाकी है, और मै हारा भी नही हूँ।
सफर में मुश्किलें आएँ तो हिम्मत और बढ़ती है।
कोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है।
अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते हैं दाम अक्सर।
ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है।
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में, तू जरा हिम्मत तो कर।
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में, तू ज़रा कोशिश तो कर॥
आंधियाँ सदा चलती नहीं, मुश्किलें सदा रहती नहीं।
मिलेगी तुझे मंजिल तेरी, बस तू ज़रा कोशिश तो कर॥
मुश्किल राहें भी आसान हो जाती हैं
हर राह पर पहचान हो जाती है
जो लोग मुस्कुरा के करते हैं सामना
किस्मत भी उनकी गुलाम हो जाती है ।
हिम्मत शायरी पर और पढ़ें –
हर कामयाबी पर तुम्हारा नाम होगा