अनमोल वचन

गृहस्थी को कुछ ऐसे बचा लिया

0
(0)

पति-पत्नी का रिश्ता कोट्स, पति पत्नी पर अनमोल विचार, पति पत्नी पर सुविचार

पति-पत्नी पर अनमोल विचार

गृहस्थी को अपनी कुछ ऐसे बचा लिया,
कभी आँखें दिखा दी, कभी सर झुका लिया ।
आपसी नाराजगी को कभी लंबा चलने ही नहीं दिया,
कभी वो हँस पड़े, कभी मैं मुस्कुरा दिया ।
रूठ कर बैठे रहने से भला घर कब चलते हैं,
कभी उन्होंने गुदगुदा दिया, कभी मैंने मना लिया ।
खाने पीने पे विवाद कभी होने ही नहीं दिया,
कभी गरम खा ली और कभी बासी से काम चला लिया।
मियाँं हो या बीवी महत्व में कोई कम नहीं ,
कभी खुद डॉन बन गए, कभी उन्हें बॉस बना दिया ।

“सभी शादीशुदा जोड़ो को समर्पित”

पति और पत्नी के संबंधों पर सुविचार

पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है जो
या तो एक दूसरे के लिए सबसे बड़ी ताकत बन सकते हैं
या फिर एक दूसरे के लिए सबसे बड़ी कमजोरी।

बीवी तकलीफ देती है तो क्या हुआ,
तकलीफ में हमारा साथ भी तो वही देती है।

पति-पत्नी पर अनमोल विचार

पति और पत्नी के रिश्ते में
मैं और तुम नहीं होते,
दोनों मिलकर हम हो जाते हैं।

पति-पत्नी का प्यार हवा की तरह होता है,
आप इसे महसूस तो कर सकते है लेकिन देख नहीं सकते।

जो खुद मौत से लड़कर आपको बाप बन ने की ख़ुशी देती है,
उनका एक बार दिल से धन्यवाद ज़रूर करें।

आखिर पति के लिए पत्नी क्यों जरूरी है?

मानो या न मानो –

(1) जब तुम दुःखी हो, तो वह तुम्हें कभी अकेला नहीं छोड़ेगी।
(2) हर वक्त, हर दिन, तुम्हें तुम्हारे अन्दर की बुरी आदतें छोड़ने को कहेगी।
(3) हर छोटी-छोटी बात पर तुमसे झगड़ा करेगी, परंतु ज्यादा देर गुस्सा नहीं रह पाएगी।
(4) तुम्हें आर्थिक मजबूती देगी।
(5) कुछ भी अच्छा न हो, फिर भी, तुम्हें यही कहेगी; चिन्ता मत करो, सब ठीक हो जाएगा।
(6) तुम्हें समय का पाबन्द बनाएगी।
(7) यह जानने के लिए कि तुम क्या कर रहे हो, दिन में 15 बार फोन करके हाल पूछेगी। कभी कभी तुम्हें खीझ भी आएगी, पर सच यह है कि तुम कुछ कर नहीं पाओगे।
(8) चूँकि, पत्नी ईश्वर का दिया एक विशेष उपहार है, इसलिए उसकी उपयोगिता जानो और उसकी देखभाल करो।

अंत में हम दोनों ही होंगे

(1) भले ही झगड़ें, गुस्सा करें, एक दूसरे पर टूट पड़ें, एक दूसरे पर दादागीरी करने के लिए;
अंत में हम दोनों ही होंगे।
(2) जो कहना है, वह कह लें, जो करना है, वह कर लें; एक दूसरे के चश्मे और लकड़ी ढूंढने में,
अंत में हम दोनों ही होंगे।
(3) मैं रूठूँ तो तुम मना लेना, तुम रूठो तो मैं मना लूंगा, एक दूसरे को लाड़ लड़ाने के लिए;
अंत में हम दोनों ही होंगे।
(4) आंखें जब धुंधली होंगी, याददाश्त जब कमजोर होगी, तब एक दूसरे को, एक दूसरे में ढूंढने के लिए,
अंत में हम दोनों ही होंगे।

पति-पत्नी पर व्यंग्य कितने भी हों, किन्तु तथ्य यही हैं

(5) घुटने जब दुखने लगेंगे, कमर भी झुकना बंद करेगी, तब एक दूसरे के पांव के नाखून काटने के लिए,
अन्त में हम दोनों ही होंगे।
(6) “अरे मुुझे कुछ नहीं हुआ, बिल्कुल नॉर्मल हूं” ऐसा कह कर एक दूसरे को बहकाने के लिए,
अंत में हम दोनों ही होंगे।
(7) साथ जब छूट जाएगा, विदाई की घड़ी जब आ जाएगी, तब एक दूसरे को माफ करने के लिए
अंत में हम दोनों ही होंगे।

कहना ज़रूर

कभी जो आये मन में कोई बात
उसे कहना ज़रूर
न करना वक्त का इंतज़ार
न होना मगरूर ।

जब पिता का किया कुछ
दिल को छू जाये
तो जाकर गले उनके
लगना ज़रूर।
कभी जो आये मन में कोई बात
उसे कहना ज़रूर

बनाये जब माँ कुछ तुम्हारे मन का
कांपते हाथों को
चूम लेना ज़रूर।
कभी जो आये मन में कोई बात
उसे कहना ज़रूर

पति-पत्नी का रिश्ता कोट्स

जब अस्त व्यस्त होके बीबी
भूल कर खुद को
घर संवारती नज़र आये
तो धीरे से उसके कानों में
” बहुत खूबसूरत हो “कहना ज़रूर
कभी जो आये मन में कोई बात
उसे कहना ज़रूर

आये जूझ कर दुनिया से
हमसफर जब भी
सुकून भरे कुछ पल साथ
गुजारना ज़रूर
कभी जो आये मन में कोई बात
उसे कहना ज़रूर

बच्चों को लगा कर गले
जब तब
व्यस्त हूँ पर दूर नहीं इक पल भी
ये बतलाना ज़रूर ।
कभी जो आये मन में कोई बात
उसे कहना ज़रूर

जड़ें कितनी भी गहरी हों
रिश्तों की सीने में
पनपते रहने की खातिर वक्त वे वक्त
इज़हार की बौछार करना ज़रूर
कभी जो आये …….

नहीं भरोसा वक्त का
साथ किसी का कब छूट जाये
कोई दोस्त न जाने कब रूठ जाये
तबादला हो जाये दिल या दुनिया से किसी का
उससे पहले दिल की बात
पहुंचाना ज़रूर ।

न करना वक्त का इंतज़ार
न होना मगरूर
कभी जो आये , मन में
कोई बात उसे कहना ज़रूर !!!

पति-पत्नी का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता

पति-पत्नी का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है
जिन्हें अपने झगड़े की बातें किसी को नहीं बतानी चाहिए,
वरना जिन्दगी में जहर घुलते देर नहीं लगती क्योंकि
रोज़ाना के छोटे-मोटे झगड़े पति-पत्नी में अक्सर होते रहते हैं
और दूसरे इन्हें प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष बढ़ाते हैं ।

कभी वो नाराज होते है तो मैं झुक जाती हूँ और
कभी मैं नाराज होती हूँ तो वो झुक जाते है।
शायद इसी को प्यार कहते हैं।

आपस की खींचा तानी में,
तुम फूट गईं मैं टूट गया।
जो रचा स्वप्न तुमने मैंने,
वो अनचाहे ही टूट गया ।

स्त्री और पुरूष एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी या प्रतिस्पर्धी नहीं,
एक दूसरे की प्रेरणा हैं।
परमात्मा ने इन्हें एक दूसरे के सामने नहीं,
एक दूसरे के साथ में खड़ा रहने के लिए बनाया है।
ये एक दूसरे के लिए चेतावनी नहीं हैं बल्कि एक दूसरे की चेतना है।

पति-पत्नी पर अनमोल विचार और पढें –

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा

जिंदगी में खुशियाँ तेरे बहाने से हैं

हमेशा उनके करीब मत रहिये

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.