प्रेरणादायक विचार

व्यवहार पर प्रेरणादायक विचार

5
(1)

व्यवहार पर सुविचार, स्टेटस, अनमोल वचन, कोट्स इन हिन्दी

जीवन में आपसे कौन मिलेगा- ये समय तय करेगा, 
जीवन में आप किससे मिलेंगे – ये आपका दिल तय करेगा 
पर जीवन मे आप किस किस के दिल में बने रहेगे 
यह आपका व्यवहार तय करेगा।

Good behavior quotes in Hindi

व्यवहार पर सुविचार

मनुष्य को श्रेष्ठता, उसके संस्कारों से मिलती है पर
सिद्ध होती है उसके व्यवहार से ।

कुशल व्यवहार आपके जीवन का आईना है । इसका आप जितना अधिक इस्तेमाल करेंगे । आपकी चमक उतनी ही बढ़ जाएगी ।

व्यवहार पर सुविचार

अच्छे व्यवहार का आर्थिक मूल्य भले ही न हो,
लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ो दिलों को
खरीदने की ताकत रखता है।

हथियार से, न अधिकार से
मिलती है दिलों में जगह आप के व्यवहार से ।

Mere Vyaktitva Aur Mere Vyavhaar Ko Kabhi Mat Milaiyega Hindi Thought

मेरे व्यक्तित्व और मेरे व्यवहार को कभी मत मिलाईयेगा
क्योंकि मेरा व्यक्तित्व मैं हूँ और मेरा व्यवहार आप पर निर्भर करता है ।

Gyan Agar Buddhi Me Rahe To Bojh Bantta Hai Hindi Thought

ज्ञान अगर बुद्धि में रहे तो बोझ बनता है और
जब व्यवहार में आ जाये तो आचरण बन जाता है।

अच्छा व्यवहार सौंदर्य की कमी को ढक सकता है,
लेकिन एक अच्छा सौंदर्य कभी भी
अच्छे व्यवहार के अभाव को नहीं ढक सकता ।

विचार कितने ही उत्तम क्यों न हों
जब तक व्यवहार में नहीं आते
तब तक उनका कोई महत्व नहीं है ।

Dainik Karya Vyavhar Me Kyo Ko Kyo Nahi Me Badliye Thought Hindi

दैनिक कार्य व्यवहार में क्यों को क्यों नहीं में बदलने की कला सीखिए।
सकारात्मक सोच हमेशा प्रगति की ओर जाती है।

जो आपके साथ नही होना चाहिए वह
आप दूसरों के साथ न करें ।

अधिकांश बुरा व्यवहार असुरक्षा के कारण किया जाता है ।

व्यवहार पर सुविचार

न कोई किसी का मित्र है और न कोई किसी का शत्रु,
संसार में व्यवहार से ही लोग मित्र और शत्रु होते रहते हैं।

Log Kehte Hain Ki Tyohar Feeke Ho Gaye Thought Hindi

लोग कहते हैं कि त्यौहार फीके हो गए, 
सच तो ये है कि व्यवहार फीके हो गए हैं ।

सभी के साथ विनम्रता और दया से व्यवहार करें,
इसलिए नहीं कि वे अच्छे हैं, बल्कि इसलिए कि आप अच्छे हैं।

दूसरों के व्यवहार को अपने मन की शांति को
नष्ट करने का अधिकार न दें।

इस तरह से अपना व्यवहार रखना चाहिए कि
अगर कोई  तुम्हारे बारे में बुरा भी कहे तो कोई भी उस पर विश्वास न करे।

विनम्रता पूर्वक व्यवहार करें, कुंठा से बचें,
क्योंकि इससे हम आक्रामक बनते हैं और अवसाद में चले जाते हैं ।

व्यवहार, इंसान का अमूल्य धन

इंसान का अमूल्य धन उसका व्यवहार है
इस धन से बढ़ कर दुनिया में कोई और धन नहीं है
पैसा आता है और चला जाता है
पैसा आपके हाथ में नहीं है
लेकिन व्यवहार आपके हाथों में है ।
व्यवहारिक बने, हमेशा प्रसन्न रहें ।

ढल जाती है हर चीज़ अपने वक्त पर
बस एक व्यवहार और लगाव ही हैं जो कभी बूढ़े नहीं होते ।

जो अपने लिए नियम नहीं बनाता
उसे दूसरों के नियम पर
चलना होता है ।

धर्म को संकीर्णता के बाड़े में बंद ना करें
उसे व्यवहार में उतरने दें ताकि
वह आपका व समाज का भला कर सके ।

जो इंसान दूसरों को संदेह की नज़र से देखता है
वास्तव मे वो अपने ही व्यक्तित्व की बुराइयों को दूसरों में ढूंढ़ता है।

आचार विचार व्यवहार पर सुविचार

विचार अगर अच्छे हैं तो अपना मन ही मंदिर है,
आचार अगर अच्छा है तो अपना तन ही मंदिर है
व्यवहार अगर अच्छा है तो अपना धन ही मंदिर है
और यह तीनों अगर अच्छे हैं तो अपना जीवन ही मंदिर है ।

Jo Log Aapke Pad Pratishtha Aur Paise Se JUde Hai Thought Hindi

जो लोग आपके पद, प्रतिष्ठा और पैसे से जुड़े हैं,
वो लोग केवल “सुख” में आपके “साथ” खड़े रहेंगे और 
जो लोग आपकी वाणी, विचार और व्यवहार से जुड़े हैं,
वो लोग “संकट” में भी आपके “लिये” खड़े रहेंगे ।

कोई कहता है ये दुनिया, प्यार से चलती है,
कोई कहता है ये दुनिया, यार से चलती है,
कहने वाले कुछ भी समझे, मेरा तो ये कहना है,
ये दुनिया तो केवल निज व्यवहार से चलती है ।

सिंचाई का पानी सभी फसलों को एकसमान मिलता है,
लेकिन फिर भी करेला कड़वा, गन्ना मीठा और इमली खट्टी होती है
यह दोष पानी का नही है, बीज का है ।
वैसे ही मनुष्य सभी एक समान हैं परन्तु
उन पर अलग-अलग संस्कारों का असर पड़ने के कारण
सबका व्यवहार अलग-अलग है ।

हमारा व्यवहार कई बार;
हमारे ज्ञान से अधिक अच्छा साबित होता है;
क्योंकि जीवन में जब विषम परिस्थितियाँ आती हैं;
तब ज्ञान हार सकता है;
किन्तु व्यवहार से हमेशा जीत होने की संभावना रहती है।

व्यवहार पर सुविचार और पढ़ें –

जो हमसे अच्छा व्यवहार नहीं करते

मीठे शब्द और अच्छा व्यवहार

वाणी और व्यवहार को इस तरह घुमाएँ

शिष्टाचार कहता है

मीठी जुबान रख

खूबसूरत लोग

प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार


How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.