बोल वचन जुबान सुविचार, अनमोल वचन
मनुष्य को वाक क्षमता मिली है तो वह उसका दुरुपयोग भी करता है, जैसे कि कड़वे वचन कहना, श्राप देना, झूठ बोलना या ऐसी बातें कहना जिससे कि भ्रमपूर्ण स्थिति का निर्माण होकर देश, समाज, परिवार, संस्थान और धर्म की प्रतिष्ठा गिरती हो।
और देखें – बात वो करो
बोलने से ही हम जाने जाते हैं और बोलने से ही हम विख्यात या कुख्यात भी हो सकते हैं। उतना ही बोलना चाहिए जितने से जीवन चल सकता है। व्यर्थ बोलते रहने का कोई मतलब नहीं। भाषण या उपदेश देने से श्रेष्ठ है कि हम बोधपूर्ण जीवन जीकर उचित कार्य करें।
बोल वचन सुविचार – Bol Vachan Suvichar in Hindi
बोल मीठे न हों तो हिचकियाँ भी नहीं आतीं;
कीमती मोबाइलों पर घंटियाँ भी नहीं आती;
घर बड़ा हो या छोटा, गर मिठास न हो तो;
इंसान तो क्या चीटियाँ भी नहीं आतीं ।
और पढ़ें – शब्दों का वजन
बोल वचन सुविचार
मीठे बोल बोलिए;
क्योंकि;
अल्फाजों में जान होती है,
इन्हीं से आरती, अरदास और अजान होती है,
ये दिल के समंदर के वो मोती हैं,
जिनसे इंसान की पहचान होती है ।
विज्ञान कहता है कि जीभ पर लगी चोट
जल्दी ठीक होती है और
ज्ञान कहता है कि जीभ से लगी चोट
कभी ठीक नहीं होती है ।
इन्हें भी पढ़ें – बोलने से पहले लफ्ज
बोल सुविचार – Bol suvichar in Hindi
बोलना और प्रतिक्रिया
करना जरूरी है,
लेकिन, संयम और सभ्यता का
दामन नहीं छूटना चाहिये।
आजाद रहिये विचारों से
बंधे रहिये संस्कारों से।
जिंदगी में कामयाब
होना हो तो
एक बात हमेशा याद रखना।
पाँव भले ही फिसल जाये पर
जुबान को कभी फिसलने मत देना।
पंछी अपने पाँव के कारण
जाल में फंसते हैं,
परन्तु मनुष्य अपनी जुबान के कारण…..।
इन्हें भी पढ़ें – सादगी पर सुविचार
यदि आप ही बोलते रहेंगे तो केवल
वही दोहरायेंगे जो आप जानते हैं
किन्तु अगर आप दूसरों को सुनते हैं
तो कुछ नया जानेंगे ।
बोली बता देती है इंसान कैसा है ।
बहस बता देती है ज्ञान कैसा है।
घमण्ड बता देता है कितना पैसा है ।
संस्कार बता देते हैं परिवार कैसा है ।
भरोसा करते वक्त
होशियार रहिये
क्योंकि फिटकरी और मिश्री
एक जैसे ही नजर आते हैं ।
मीठा बोलो, झुक के चलो,
सबसे करो स्नेह
कितने दिन का जीवन है
कितने दिन की देह ।
जुबान पर शायरी सुविचार
जुबान का वजन बहुत कम होता है,
लेकिन इसे बहुत कम लोग ही संभाल पाते हैं ।
जुबान की भाषा ठीक रखना चाहिए,
नहीं तो शरीर की व्याकरण खराब हो सकती है ।
मीठी ज़ुबान रख , न अभिमान रख,
दिल भी अच्छा रख अच्छा ईमान रख,
तेरे आंसुओं की लोग कीमत लगायेंगे,
इसलिए कहता हूँ चेहरे पे मुस्कान रख।
हर इंसान अपनी जुबान के पीछे छुपा हुआ है,
अगर उसे समझना चाहते हो तो उसे बोलने दो ।
जुबान का वजन बहुत कम होता है
पर बहुत कम लोग इसे संभाल पाते हैं ।
आजकल कहाँ जरुरत है हाथों में पत्थर उठाने की,
तोड़ने वाले तो जुबान से ही दिल तोड़ देते हैं ।
अकेले हों तो विचारों पर नियंत्रण रखें
और लोगों के बीच में हों तो जुबान पर ।
अपनी जुबान से दूसरों के दोष बताने से पहले सोच लेना
कि दोष तुम में भी हैं और जुबान दूसरों के पास भी है ।
भगवान ने सभी को धनुष के आकार के होंठ दिये है
मगर इनसे शब्दों के बाण ऐसे छोड़िये
जो सामने वाले के दिल को छू जायें
न कि दिल को छेद कर जायें ।
मीठे शब्द और अच्छा व्यवहार ही,
इंसान को महाराजा बना देते हैं।
केवल पैसों से इंसान धनवान नहीं होता है
असली धनवान वह है जिसके पास,
अच्छी सोच, मधुर व्यवहार, सुन्दर विचार हैं ।
बोल वचन सुविचार और पढ़ें –
Very nice status all
धन्यवाद