बारिश पर सुविचार, बारिश, मौसम, बरसात, सावन और रिमझिम फुहार पर शायरी, मौसम की पहली बारिश, स्टेटस, कोट्स, अनमोल वचन हिन्दी में
छाते और दिमाग़ की
उपयोगिता तभी है,
जब दोनों खुले हों
अन्यथा दोनों, हमारे लिए
बोझ ही हैं ।
बारिश की बूंदें भले ही छोटी हों लेकिन उनका
लगातार बरसना बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है
ऐसे ही हमारे
छोटे-छोटे प्रयास
निश्चित ही जीवन में बड़ा परिवर्तन लाने में सक्षम रहते हैं
इसलिये प्रयास छोटा ही सही किन्तु,
लगातार होना चाहिये ।
कुछ तो चाहत होगी इन बूँदों की,
वर्ना कौन गिरता है इस जमीं पर
आसमाँ तक पहुँच कर ।
बारिश में नहाना आसान तो है, लेकिन
रोज नहाने के लिए हम बारिश के सहारे नहीं रह सकते ।
इसी प्रकार भाग्य से कभी-कभी चीजें;
आसानी से मिल जाती हैं,
किन्तु हमेशा भाग्य के भरोसे नहीं जी सकते ।
छाता बारिश को तो नहीं रोक सकता
परन्तु बारिश में खड़े रहने का हौसला
अवश्य देता है।
इसी प्रकार आत्म विश्वास सफलता की
गारंटी तो नहीं देता
परन्तु
सफलता के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा
अवश्य देता है।
छाता लगाने का मतलब ये नहीं कि
बच गए पानी से,
डुबानेवाला पानी सिर से नहीं
पैर से आता है ।
बारिश, मौसम, सावन और रिमझिम बरसात पर शायरी
सफलता की फसल सींचने के लिए
मेहनत को बरसात बनानी पड़ती है।
झुक के सलाम करती है, ये दुनिया
पहले बस औकात बनानी पड़ती है।
बारिश में रख दूँ ज़िन्दगी को;
ताकि धुल जाए पन्नों की स्याही,
ज़िन्दगी फिर से लिखने का;
मन करता है कभी-कभी।
थे धूप से परेशां,
अब तकलीफ़ बारिश से
शिकायतें बेशुमार हैं,
आदमी की फितरत में ।
बारिश सुविचार
पानी भी क्या अजीब चीज है
नजर उनकी आँखों में आता है
जिनके खेत सूखे हैं ।
पानी की हर बूँद का
सम्मान करें
चाहे वह आसमान से टपके
या फिर आँखों से ।
कोई रंग नही होता बारिश के पानी का पर,
जब बरसता है तो सारी कायनात को रंगीन बना देता है ।
कुछ ख्वाहिशें बारिश की उन बूँदो की तरह थी
जिन्हें पाने के लिए हथेलियां तो भीग गई
लेकिन हाथ हमेशा खाली ही रहे ।
सभी को खुशियाँ चाहिए और
दुःख किसी को भी नही चाहिए,
लेकिन थोड़ी सी भी वर्षा के बिना
आपको इंद्रधनुष नही मिल सकता।
बारिश पर सुविचार और पढ़ें –