सुविचार

जिंदगी की खूबसूरती

0
(0)

जिंदगी की खूबसूरती यह नहीं है कि
आप कितने खुश हैं ?
खूबसूरत ज़िन्दगी से तो ये पता चलता है कि
आप से मिलकर कितने लोग खुश हुए हैं ।

जिंदगी की खूबसूरती देखने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं

zindagi kitni khubsurat hai

जिंदगी कितनी खूबसूरत है
ये देखने के लिए हमें ज्यादा दूर
जाने की जरूरत नहीं है,
जहाँ हम अपनी आँखें खोल लें
वहीं हम इसे देख सकते हैं। 

जिंदगी की खूबसूरती देखने कुछ बातें जो जरूरी हैं

यदि आपकी आँखें खूबसूरत हैं तो
आप दुनिया को प्यार करेंगे
और यदि आपकी जुबान खूबसूरत है तो
दुनिया आपको प्यार करेगी ।

Shikayat kam aur shukriya jyada ho thought Hindi

शिकायत कम और शुक्रिया ज्यादा हो
तो जिंदगी खूबसूरत हो जाती है ।

सबको गिला है,
बहुत कम मिला है,
जरा सोचिए,
जितना आपको मिला है,
उतना कितनों को मिला है ।

zindagi haseen hai is se pyar karo - जिंदगी की खूबसूरती

ज़िदगी हसीन है इससे प्यार करो
है रात तो क्या सुबह का इंतज़ार करो
मुश्किलें तो लेती हैं इम्तिहान हर किसी का
पर किस्मत से ज्यादा खुद पे ऐतबार करो.

खुशियाँ बटोरते-बटोरते उमर गुजर गई,
पर खुश न हो सके,
एक दिन एहसास हुआ,
खुश तो वो लोग थे जो खुशियाँ बाँट रहे थे ।

जीवन में खुशी का अर्थ
लड़ाइयाँ लड़ना नहीं,बल्कि उन से बचना है।
कुशलतापूर्वक पीछे हटना भी
अपने आप में एक जीत है।

रोटी पर “घी” और
नाम के साथ “जी”
लगाने से,
“स्वाद” और “इज्जत”
दोनों बढ़ जाते हैं ।

जिंदगी की खूबसूरती

किसी ने ईश्वर से कहा,
“मैं ज़िदगी से घृणा करता हूँ।”
ईश्वर ने कहा,
“तुमसे किसने कहा कि ज़िदगी से प्यार करो।
तुम तो बस उसे चाहो जो तुम्हें चाहता हो,
ज़िदगी अपने आप खूबसूरत हो जाएगी।”

ज़िदगी जीने का मक़सद खास होना चाहिए
और अपने आप पर विश्वास होना चाहिए
जीवन में खुशियों की कोई कमी नहीं होती
बस जीने का अंदाज़ होना चाहिए ।

जिंदगी की खूबसूरती पर और सुविचार पढ़ें –

ज़िंदगी भोर है सूरज से निकलते रहिए

जीवन आपसे मुस्कराने को कहता है

जिंदगी और किताब

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.