किताब पर शायरी सुविचार, अनमोल वचन, खूबसूरत विचार इमेज के साथ, पुस्तक पर सुविचार
लम्हों की खुली किताब है, जिंदगी
ख्यालों और सांसों का हिसाब है, जिंदगी
कुछ जरूरतें पूरी, कुछ ख्वाइशें अधूरी
इन्ही सवालों के जवाब है जिंदगी ।
ज़िंदगी तो सभी के लिए
एक रंगीन किताब है
फर्क बस इतना है कि
कोई हर पन्ने को दिल से पढ़ रहा है और
कोई दिल रखने के लिए पन्ने पलट रहा है।
किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब,
सबक़ वही याद रहते हैं जो वक़्त और लोग सिखाते हैं।
पढ़ना ही है तो
इंसान को पढ़ने का हुनर सीखो
हर एक चेहरे पर लिखा है
किताबों से ज्यादा ।
दोस्त, किताब, रास्ता और सोच
गलत हों तो गुमराह कर देते हैं,
और सही हों तो जीवन बना देते हैं ।
रिश्ता उस किताब की तरह होता है,
जिसे लिखने में सालों लग जाते हैं
लेकिन इस किताब को जलने में
कुछ ही क्षण का वक्त लगता है।
जिंदगी की किताब के कुछ पन्ने होते हैं
कुछ अपने और कुछ बेगाने होते हैं
प्यार से सँवर जाती है जिंदगी
बस प्यार से रिश्ते निभाने होते हैं ।
जिंदगी की किताब पर बेहतरीन सुविचार
ये किताबी नहीं,
जीवन का गणित है साहब ,
यहाँ दो में से एक गया तो कुछ नहीं बचता।
चाहे जीवन साथी हो या दोस्त ।
जीवन की किताबों पर बेशक
नया कवर चढ़ाइये
पर बिखरे पन्नों को पहले प्यार से चिपकाइये ।
ज़िंदगी की किताब में धैर्य का
कवर होना बहुत जरूरी है, क्योंकि
वही हर पन्ने को बांधकर रखता है ।
ज़रूरी नहीं कि सारे सबक किताबों से ही सीखें
कुछ सबक ज़िन्दगी और रिश्ते भी सिखा देते हैं।
अच्छी किताबें और अच्छे लोग
तुरंत समझ में नहीं आते
उन्हें पढ़ना पड़ता है ।
किताब और समाज में ज्यादा फर्क नहीं,
किताब बताती है, समाज सिखाता है ।
कर्म के पास न कागज है
और न किताब
लेकिन फिर भी रखता है
सारे जग का हिसाब ।
जिंदगी को खुली किताब न बनाओ
क्योंकि लोगों को पढ़ने में नहीं
पन्ने फाड़ने मे मजा आता है ।
किताब पर शायरी सुविचार जैसी और पोस्ट पढ़ें –