अच्छाई पर सुविचार, अच्छी सोच स्टेटस, अच्छे विचार हिंदी में
अच्छे के साथ अच्छा बनें
बुरे के साथ बुरा नहीं
क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है
पर कीचड़ से कीचड़ साफ़ नहीं हो सकता है ।
अच्छाई और बुराई
मनुष्य के कर्मों में होती है …
कोई बांस का तीर बना कर
किसी को घायल करता है …
तो कोई बांसुरी बना कर
उसी बांस में सुर को भरता है।
दान छपाकर नहीं,
दान छुपाकर दो ।
ढोंग का जीवन नहीं,
ढंग का जीवन जियो ।
बातों के बादशाह नहीं,
आचरण के आचार्य बनो ।
बुरा करने का विचार आये तो
कल पर टालो
अच्छा करने का विचार आये तो
आज ही कर डालो ।
आप जितने अच्छे होंगे
आपका पाला उतने ही घटिया लोगों से पड़ेगा ।
अपनी अच्छाई को साबित करने की जरूरत नहीं है
वक़्त एक दिन उसे साबित कर देगा।
अगर लोग आपकी अच्छाई को;
आपकी कमजोरी समझने लगते हैं तो
यह उनकी समस्या है, आपकी नहीं ।
आप आइना हो, आइना बने रहो।
फिक्र वो करें, जिनकी शक्लें खराब हैं ।
मोह इतना न करे कि
बुराईयां छुप जाएँ,और.
घृणा भी इतनी न करें कि
अच्छाईयां देख ही न पाएं।
कुछ सहन करना भी सीखना चाहिए
क्योंकि हम में भी ऐसी बहुत सी
कमियाँ हैं
जिन्हें दूसरे सहन करते हैं ।
अच्छाई बुराई पर सुविचार
भलाई करते रहिए बहते पानी की तरह
बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी, कचरे की तरह ।
कुछ बातें, कुछ यादें, कुछ लोग और
उनसे बने रिश्ते, कभी भूलाए नहीं जा सकते ।
कोई मेरा बुरा करे वो उसका कर्म,
मैं किसी का बुरा ना करुँ ये मेरा धर्म ।
इंसान बहुत कमाल का है
पसन्द करे तो बुराई नही देखता,
नफरत करे तो अच्छाई नही देखता ।
जो अच्छा लगता है उसे गौर से मत देखो
ऐसा न हो कि कोई बुराई निकल आए
और जो बुरा लगता है उसे गौर से देखो
मुमकिन है कि कोई अच्छाई नजर आ जाए।
न ही कद बड़ा होता है;
और न ही पद बड़ा होता है,
बड़ा वो जो हमेशा मुसीबत में;
दूसरों के लिये खड़ा होता है ।
जिसका जैसा ‘चरित्र’ होता है
उसका वैसा ही ‘मित्र’ होता है
‘शुद्धता’ होती है ‘विचारों’ में
‘आदमी’ कब ‘पवित्र’ होता है
‘फूलों’ में भी ‘कीड़े’ पाये जाते हैं
‘पत्थरों’ में भी ‘हीरे’ पाये जाते हैं
‘बुराई’ को छोड़कर ‘अच्छाई’ देखिये तो सही
‘नर’ में भी ‘नारायण’ पाये जाते हैं..!!
मैं आप लोगो के साथ हूँ ये मेरा भाग्य है पर,
आप मेरे साथ हैं यह मेरा सौभाग्य है ।
अच्छाई पर सुविचार और पढ़िए –
इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं