बुराई पर शायरी स्टेटस, अनमोल विचार, शायरी इन हिन्दी, टेक्स्ट मैसेजेज
बुराई की खासियत है
कि वो कभी हार नहीं मानती
और
अच्छाई की खासियत यह है कि
वो कभी हारती नहीं है ।
अच्छाई के पीछे कोई नहीं जाता,
बुराई के पीछे सभी जाते है
शराब बेचने वाला कहीं नहीं जाता,
दूध बेचने वाले को गली गली जाना पड़ता है ।
“बुराई” करना रोमिंग की तरह है!
करो तो भी चार्ज लगता है और
सुनो तो भी चार्ज लगता है और
“नेकी” करना जीवन बीमा की तरह है!
जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी तो
“धर्म” की प्रीमियम भरते रहिये और
अच्छे कर्म का”बोनस” पाते रहिये!
अच्छाई बुराई पर सुविचार
बुराई कितनी भी बड़ी हो
परन्तु
अच्छाई के सामने छोटी होती है ।
अच्छाई और बुराई” इंसान के कर्मो में होती है
कोई बांस की तीर बनाकर
किसी को घायल करता है, तो
कोई बांसुरी बनाकर बांस में सुर को भरता है।
किसी की बुराई तलाश करने वाले
इंसान की मिसाल उस मक्खी जैसी है
जो सारे खूबसूरत बदन को छोड़कर
केवल जख्मों पर ही बैठती है ।
आपके सामने जो
दूसरों की बुराई कर रहा है,
उससे ये उम्मीद मत रखना कि
वह दूसरों के सामने
आपकी तारीफ़ ही करेगा ।
जब लोग आपकी बुराई करे
और बुराई करने पर आप
दुखी हो जाये,
और जब लोग आपकी तारीफ करे
तब आप सुखी हो जाये ,
तो समझ लेना आपके सुख दुःख की
स्विच लोगो के हाथ में है ,
कोशिश करे ये स्विच
आपके हाथ में हो ।
बुराई पर शायरी स्टेटस और पढ़ें –