ईश्वर की कृपा शायरी, अनमोल वचन, भगवान पर स्टेटस
ईश्वर ने दूसरों को क्या दिया है,
यह देखने में हम इतने व्यस्त होते हैं कि;
ईश्वर ने हमें क्या दिया है,
वो देखने का हमें वक़्त ही नहीं होता है ।
कभी उन चीजों के बारे में न सोचें;
जो भगवान से प्रार्थना करने के बाद भी हमें नहीं मिली;
बल्कि उन अनगिनत चीजों को देखें;
जो बिना प्रार्थना के भगवान ने हमें प्रदान की हैं।
भगवान का दिया कभी अल्प नहीं होता,
जो टूट जाये वो संकल्प नहीं होता,
हार को जीत से दूर ही रखना,
क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता ।
क्या खूबसूरत रिश्ता है;
मेरे और मेरे भगवान के बीच में,
ज्यादा मैं मांगता नहीं और कम वो देता नहीं…
भगवान वह नहीं देता;
जो आपको अच्छा लगता है;
बल्कि वह देता है;
जो आपके लिए अच्छा होता है।
मन अक्सर कहता है
“ईश्वर” से कुछ मांग ले
आत्मा रोक देती है यह कहकर कि
प्रभु ने जितना दिया है,
क्या मैं उसके काबिल भी था ।
ईश्वर की कृपा शायरी और पढ़ें – प्रभु का दीदार – भक्ति स्टेटस
मुस्कराते फूलों में न दिखा तो
पत्थर की मूरत में क्या दिखेगा।
इबादत की नज़र से देख,
जर्रे जर्रे में ख़ुदा दिखेगा ।
सच्चा प्रेम और भगवान एक जैसे ही होते हैं
जिसके बारें में बातें सब करते हैं
लेकिन महसूस बहुत कम ही लोग करते हैं ।
कुम्हार जब घड़ा बनाता है,
तो बाहर से तेज थपथपाता है और;
अन्दर प्यार से सहलाता है।
एक सुन्दर मजबूत इन्सान बनने के लिए,
अपने कुम्हार (ईश्वर) पर भरोसा रखिए,
वो हमें टूटने नही देगा।
ईश्वर चित्र में नहीं, चरित्र में बसता है ।
ईश्वर की कृपा शायरी और पढ़ें –