फ्रेंडशिप शायरी, दोस्त और दोस्ती पर विचार, बेस्ट फ्रेंड शायरी
दोस्ती एक अनमोल रिश्ता-
दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल;
जो कभी नफरत नही करता ।
एक प्यारी मुस्कान, जो फीकी नहीं पड़ती,
एक एहसास जो कभी दुःख नहीं देता;
और एक रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता ।
दोस्ती एक एहसास है –
दोस्ती सोच है, आवाज नहीं
कोई आंखो से नहीं देख सकता,
दोस्ती के जज़्बे को
क्योंकि दोस्ती एहसास है,
अंदाज़ नहीं ।
दोस्ती का मतलब –
दोस्त शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता है,
हमारे “दोष” का जो “अस्त” कर दे,
वही सही मायनों में सच्चा दोस्त होता है ।
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो
दोस्त को दौलत की
निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त
अक्सर गरीब हुआ करते हैं ।
खूबसूरत हैं वो लम्हे –
बहुत खूबसूरत होते हैं,
वो पल;
जिसमें दोस्त साथ होते हैं,
लेकिन उससे भी;
खूबसूरत हैं वो लम्हे,
जब दूर रहकर भी वो;
हमें याद करते हैं ।
मित्रता, आँख और हाथ के संबंध जैसी –
मित्रता का संबंध
आँख और हाथ के रिश्ते जैसा होता है
हाथ को चोट लगती है तो
आँख आँसू बहाती है
और जब आँख रोती है तो
हाथ आँसू पोंछने लगता है ।
चीज कमाल की है दोस्ती
कितने कमाल की होती है न दोस्ती,
वजन होता है, लेकिन बोझ नही होती ।
फ्रेंडशिप शायरी – दोस्ती
दोस्त शब्द नहीं जो मिट जाए;
उमर नहीं जो ढल जाए;
सफर नहीं जो कट जाए;
ये वो एहसास है,
जिसके लिए जिया जाए तो;
ज़िंदगी कम पड़ जाए ।
दोस्ती और वफा यकीन पर टिकी होती है,
ये दीवार बड़ी मुश्किल से खड़ी होती है,
कभी फुरसत मिले तो पढ़ना किताब रिश्तों की,
दोस्ती खून के रिश्ते से भी बड़ी होती है ।
मित्रता एवं रिश्तेदारी
सम्मान की नही
भाव की भूखी होती है
बशर्तें लगाव
दिल से होना चाहिए
दिमाग से नही ।
लोग अक्सर कहते हैं,
ज़िंदा रहेंगे तो मिलेंगे;
मगर एक सच्चे दोस्त ने कहा;
मिलते रहेंगे तो ज़िंदा रहेंगे ।
दोस्त बेशक एक हो,
मगर ऐसा हो जो
लफ़्ज़ों से अधिक ख़ामोशी को समझे ।
फ्रेंडशिप शायरी और पढ़िए –