उत्साहवर्धक शायरी और स्टेटस, मनोबल बढ़ाने वाले स्टेटस – Best Inspirational Shayari in Hindi
बेहतर से बेहतर की तलाश करो;
मिल जाये नदी तो समंदर की तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो ।
यदि सब कुछ खोकर भी आपमें,
कुछ करने की हिम्मत बाकी है तो
समझ लीजिए आपने कुछ नही खोया ।
उत्साहवर्धक शायरी और स्टेटस
लक्ष्य को पाने की चिंगारी रखो सीने में,
संघर्ष से मत डरो, तभी मजा है जीने में ।
खुद को मत बदलो किसी को दिखाने के लिए,
खुद को बदलो सिर्फ लक्ष्य को पाने के लिए ।
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते ।
लक्ष्य मिले या ना मिले, ये तो किस्मत की बात है,
पर मैं कोशिश भी ना करूँ, ये तो ग़लत बात है ।
ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढ़ाए हैं,
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं।
जो तेज आँधियों का झोंका है,
उसको किसने रोका है,
कायरों के लिए जो मुश्किल है,
वही वीरों के लिए मौका है ।
जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए,
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
ये आसमां भी आ जाएगा ज़मीं पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।
वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में कामयाबी
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।
उत्साहवर्धक शायरी और स्टेटस – Motivational Shayari in Hindi
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
– सोहनलाल द्विवेदी
उत्साहवर्धक शायरी और स्टेटस और पढ़ें –
हौसले के तरकस में कोशिश का वो तीर
जो जलेगा उसी दिए से उजाला होगा
उम्मीद खोना हाथ पाँव खोने से ज्यादा बुरा