शब्द पर कोट्स, शब्द स्टेटस, अनमोल विचार
आदमी के शब्द नहीं
वक़्त बोलता है ।
इंसान नहीं बोलता
उसके दिन बोलते हैं
जब दिन नहीं बोलते तो
इंसान लाख बोले,
उसकी कोई नहीं सुनता ।
वक्त से पहले बोले गए शब्द
और मौसम से पहले तोड़े गए फल
दोनों ही व्यर्थ हैं ।
जो कह दिया वह शब्द थे, जो नहीं कह सके वह अनुभूति थी और
जो कहना है, फिर भी नहीं कह सकते वह मर्यादा है।
शब्द शब्द बहु अंतरा, शब्द के हाथ न पाव ।
एक शब्द करे औषधि, एक शब्द करे घाव ।।
कभी कभी निःशब्द कर देना
शब्द की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है ।
शब्दों को कोई स्पर्श नहीं कर सकता है
पर शब्द सभी को स्पर्श कर जाते हैं ।
शब्द वो खंजर होते हैं
जिनके प्रहार दिखते नहीं कभी
मगर ज़ख्म इतने गहरे करते हैं
की ताउम्र भरते नहीं कभी ।
शब्द पर कोट्स, शायरी
जिसे आपके शब्दों से दोस्ती हो,
जरूरी नहीं वो आप की दोस्ती के लायक हो ।
लोग दिखावे की ज़िन्दगी तो खूब जी रहे थे,
पर शब्दों के साथ कैसे खेलना है
बस ये सीखना भूल गए।
शब्द सम्भाले बोलिए, शब्द
खींचते ध्यान ।
शब्द मन घायल करे, शब्द
बढ़ाते मान ।
शब्द मुँह से छूट गया, शब्द न
वापस आय ।
शब्द जो हो प्यार भरा, शब्द ही
मन में समाए ।।
शब्द में है भाव रंग का, शब्द है
मान महान ।
शब्द जीवन रुप है, शब्द ही
दुनिया जहान ।।
शब्द ही कटुता रोप दे, शब्द ही
बैर हटाए ।
शब्द जोड़ दे टूटे मन, शब्द ही
प्यार बढ़ाए ।।
शब्द पर कोट्स और पढ़ें –