आज का विचार

कमजोरी उन्हें ही बताएं

0
(0)

कमजोरी पर शायरी सुविचार स्टेटस, Human weakness thoughts in Hindi

अपनी कमजोरी उन्हें ही बताएँ
जो हर हाल में मजबूती से आपके साथ खड़े हों
क्योंकि रिश्ता हो या मोबाइल,
नेटवर्क ना होने पर लोग गेम खेलने लगते हैं ।

अपनी कमजोरी को कभी ‪दुनिया  के ‪सामने मत ‪लाओ, ‪‎
लोग कटी पतंग को ‪बड़ी जमकर लूटते हैं ।

वही जिन्दगी में बड़ी सफलता को पाता है,
जो अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाता है ।

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं ।

ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली, गैरों की लाइन में
सबसे आगे अपनों को पाया हमने ।

जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा !
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा ।

इम्तिहान समझकर सारे गम सहा करो,
शख्सियत महक उठेगी, बस खुश रहा करो ।

दिल में आने का रास्ता तो होता है, लेकिन जाने का नहीं,
इसलिए जो भी जाता है दिल तोड़कर जाता है ।

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं, लेकिन
वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो ।

किसी के पैरों में गिरकर क़ामयाबी पाने से अच्छा है.
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लो ।

Thoughts on human weakness

कमजोर कभी माफ़ नही कर सकता.
क्योंकि माफ़ करना तो बलवान लोगो की पहचान होती है ।

कमजोरी पर शायरी

अगर लोग आपकी अच्छाई को;
आपकी कमजोरी समझने लगते हैं तो
यह उनकी समस्या है, आपकी नहीं ।
आप आइना हो, आइना बने रहो।
फिक्र वो करें, जिनकी शक्लें खराब हैं ।

जो लोग दर्द को समझते हैं,
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते ।

लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है
जब भी आता है, रुलाकर जाता है,
लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है
जब भी आता है कुछ सिखा कर जाता है ।

मनुष्य में दृढ़ता होनी चाहिए,
जिद्द नहीं ।
मनुष्य में बहादुरी होनी चाहिये,
जल्दबाजी नहीं ।
मनुष्य में दया होनी चाहिए,
कमजोरी नहीं ।
मनुष्य में ज्ञान होना चाहिए,
अहंकार नहीं ।

कमजोरी पर शायरी सुविचार स्टेटस और पढ़ें –

नजरिया बदलें जीवन बदलें

भरोसा अगर खुद पर है

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More
Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.