जिंदगी क्या है, जिंदगी के मायने, सुविचार, शायरी
जिंदगी आइसक्रीम की तरह है
टेस्ट करो तो पिघलती है
वेस्ट करो तो भी पिघलती है
इसलिए ज़िन्दगी को टेस्ट करना सीखो
वेस्ट तो वैसे ही हो रही है ।
जिंदगी साइकिल की सवारी करने जैसी है,
अपना संतुलन बनाये रखने के लिए
आपको अवश्य ही चलते रहना चाहिए।
हासिल ऐ जिंदगी
हसरतों के सिवा कुछ भी नही,
ये किया नही, वो हुआ नही,
ये मिला नही और वो रहा नही ।
ज़िन्दगी बर्थडे केक की तरह है
आप अपना हिस्सा लें !
लेकिन बड़ा हिस्सा छोड़ दें ।
ज़िन्दगी Whatsapp के
Last Seen जैसी है !
आपको अपनी छिपानी है
दूसरों की देखनी है ।
जिंदगी एक नजराना है – ग्रहण करो.
ज़िदगी एक कर्तव्य है – इसे निभाओ.
जिंदगी एक खेल है – इसे खेलो.
ज़िदगी एक गीत है – इसे गाओ.
जिंदगी एक यात्रा है – इसे पूरा करो.
जिंदगी सड़क जैसी
सड़क कभी भी
सीधी नहीं होती
कुछ देर बाद मोड़
अवश्य आता है
जिंदगी भी सड़क जैसी है
बस धैर्य के साथ
चलते रहें, सुखद मोड़
अवश्य आयेगा ।
जिंदगी क्या है और पढ़ें – जिंदगी में यादों के सहारे
जिंदगी मिलन है,
मुस्कुरा लीजिये ।
ज़िंदगी एक जुदाई है,
सब्र कीजिये ।
ज़िंदगी एक आँसू है,
पी लीजिये ।
ज़िंदगी आखिर ज़िंदगी है,
जी लीजिये ।
ना राज़ है ज़िन्दगी,
ना नाराज़ है ज़िन्दगी,
बस जो है, वो आज है, जिंदगी ।
अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी
एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं ।
ज़िन्दगी में सारा झगड़ा ही
ख़्वाहिशों का है,
न तो किसी को गम चाहिए,
न ही किसी को कम चाहिए।
जिंदगी हमेशा सुंदर नहीं होती है,
लेकिन यह एक सुंदर सवारी है
जिसकी गांरटी कुछ भी नहीं ।
ज़िन्दगी इक मुलाकात है, मिल कर जियो,
जिन्दगी कभी आंसू भी है, बस इसे पी कर जियो,
ज़िन्दगी कभी ग़म भी है, सब्र रख कर जियो,
जिन्दगी आखिर ज़िन्दगी है, बस मुस्कुरा कर जियो !
जिंदगी सिक्के के दो पहलू की तरह है
कभी सुख है तो कभी दुःख, कभी छांव है
तो कभी धूप।
कभी प्यार है तो कभी नफरत, कभी भीड़ है तो कभी तन्हाई
कभी सब कुछ है
तो कभी कुछ भी नहीं।
कभी दौड़ में आगे रहने का मोह है
तो कभी पीछे छूट जाने का डर।
कभी तानों में कटेगी, कभी तारीफों में
ये जिंदगी है यारों, पल पल घटेगी।
पाने को कुछ नहीं, ले जाने को कुछ नहीं,
फिर भी क्यों चिंता करते हो,
इससे सिर्फ खूबसूरती घटेगी,
ये जिंदगी है यारों पल-पल घटेगी ।