प्रेरणादायक विचार

साथ देने पर सुविचार स्टेटस शायरी

5
(1)

साथ निभाने, साथ देने पर सुविचार स्टेटस शायरी अनमोल वचन

साथ छोड़ने वालों को सिर्फ बहाना चाहिए,
जो निभाना चाहते है
वो मौत की दहलीज़ तक
साथ नहीं छोड़ते।

कोई साथ दे न दे, चलना तू सीख ले,
हर आग से हो जा वाकिफ जलना तू सीख ले,
कोई रोक नहीं पायेगा बढ़ने से तुझे मंज़िल की तरफ,
हर मुश्किल का सामना करना तू बस सीख ले.

उजालों में मिल ही जायेगा
कोई न कोई
तलाश उसकी करो
जो अंधेरे में साथ दे।

साथ निभाने साथ देने पर सुविचार स्टेटस शायरी अनमोल वचन

किसी का साथ ये सोच कर
मत छोड़िए कि,
उसके पास कुछ नहीं है,
आपको देने के लिए
बस ये सोच कर उसका
साथ निभाए कि
उसके पास कुछ नहीं है
आपके सिवा खोने के लिए ।

सारे साथी काम के
सबका अपना मोल ,
जो संकट में साथ दे
वो है सबसे अनमोल।

अकेले ही लड़नी पड़ती है
जिंदगी की जंग,
सलाह देने वाले बहुत हैं
साथ देने वाला कोई नहीं ।

रिश्ता सिर्फ वो नहीं
जो गम या ख़ुशी में साथ दे ,
रिश्ता वो है जो
अपनेपन का एहसास दे।

मैंने ताले से सीखा है, साथ निभाने का हुनर
वो टूट गया लेकिन कभी चाबी नही बदली ।
रहिए अपनों के साथ, रखिए अपनों को साथ ।

सुख में सौ मिलें, दु:ख में मिले न एक ।
साथ कष्ट में जो रहे, साथी वही है नेक ।।

जिंदगी में दो चीज़ें
हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं :
“सांस और साथ”
सांस टूटने से तो
इंसान एक ही बार मरता है;
पर किसी का साथ टूटने से
इंसान पल-पल मरता है।

साथ निभाने पर शायरी

इस दुनिया में कोई किसी का
हमदर्द नहीं होता
लोग जनाजे के साथ भी होते हैं तो
सिर्फ अपनी हाजिरी गिनवाने के लिए ।

अक्सर राहों में मुसाफिरों से
साथ छूट जाया करते हैं
साथ वही निभा पाते हैं
जो रिश्तों को समझ पाते हैं ।

कहते हैं कि छोड़ने वाले, छोड़ जाते हैं, मुक़ाम कोई भी हो।
पर निभाने वाले, निभा ही जाते हैं, चाहे हालात कैसे भी हों ।

jis din aapka sabse karibi sathi aap par gussa karna chhod de

जिस  दिन आपका
सबसे करीबी साथी आप पर
गुस्सा करना छोड़ दे 
तब समझ लो कि
आप उसे खो चुके हैं ।

जब कदम थक जाते हैं, 
तब मेरा हौसला साथ देता है और
जब सब मुँह फेर लेते हैं तो 
मेरा रब साथ देता है।

साथ निभाने साथ देने पर सुविचार स्टेटस शायरी अनमोल वचन

कोई साथ दे या न दे
चलना मुझे आता है
हर आग से वाकिफ हूँ
जलना मुझे आता है ।

मतलबी लोगों के साथ
रहने का मज़ा ही कुछ और है
थोड़ी तकलीफ तो होती है पर
दुनिया के दर्शन
उनके अंदर ही हो जाते हैं।

कब तक साथ निभाते हैं लोग,
आँसुओं की तरह बदल जाते हैं लोग।  
वो जमाना और था लोग रोते थे गैरों के लिए,
आज तो अपनों को रुला कर मुस्कराते हैं लोग।

आदमी दुख में साथ देने वाला होना चाहिए
खुशी में तो हिजड़े भी नाचने आ जाते हैं ।

साथ निभाने साथ देने पर सुविचार और पढ़ें –

सम्बन्ध जोड़ना एक कला है

हमेशा उनके करीब मत रहिये

अपनों में रहें, अपने में नही

रिश्ते उलझ जाते हैं

किसी को शिकायत न थी

बस हालात बदल जाते हैं

आदमी के तीन चरित्र होते हैं

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Show More

One Comment

  1. Koi bhi is bar kisi to vote na diyo bus nota ka button dabana uska Matlab koi candidate sahi na hai bhai vote na de diyo in board walo ki ……sale phone na uthe re gali sunao ga inhe?

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off the Ad Blocker to visit the site.