तकलीफ मुसीबत दिक्कत शायरी, कष्ट पर सुविचार, स्टेटस, अनमोल वचन
दुनिया उन्हीं की खैरियत पूछती है जो पहले से ही खुश हों,
जो तकलीफ में होते हैं उनके तो नंबर तक खो जाते है।
जब कोई हाथ और साथ दोनों ही छोड़ देता है,
तब कुदरत कोई न कोई
उंगली पकड़ने वाला भेज देती है,
इसी का नाम जिंदगी है ।
कहीं मिलेगी प्रशंसा तो, कहीं नाराजगियों का बहाव मिलेगा..
कहीं मिलेगी दुआ तो, कहीं भावनाओं में दुर्भाव मिलेगा..
तू चलाचल राही अपने कर्मपथ पे,
जैसा तेरा भाव’ वैसा ‘प्रभाव’ मिलेगा ।
कभी ख़ुशी की आशा, कभी गम की निराशा,
कभी खुशियों की धूप, कभी हकीकत की छाया
कुछ खोकर कुछ पाने की आशा
शायद यही है, जिंदगी की सही परिभाषा ।
नदी का पानी मीठा होता है,
क्योंकि वो पानी देती रहती है।
सागर का पानी खारा होता है,
क्योंकि वो हमेशा लेता रहता है।
नाले का पानी हमेशा दुर्गंध देता है,
क्योंकि वो रुका हुआ होता है।
यही ज़िन्दगी है,
देते रहोगे तो सबको मीठे लगोगे,
लेते रहोगे तो सबको खारे लगोगे,
और अगर रुक गए तो सबको बेकार लगोगे।
जीवन बहुत छोटा है, उसे जियो।
प्रेम दुर्लभ है,
उसे पकड़ कर रखो।
क्रोध बहुत खराब है,
उसे दबा कर रखो।
भय बहुत भयानक है,
उसका सामना करो।
स्मृतियां बहुत सुखद हैं,
उन्हें संजो कर रखो.
अगर आपके पास मन की
शांति है तो…..
समझ लेना आपसे अधिक
भाग्यशाली कोई नहीं है ।
जैसे फल और फूल किसी की प्रेरणा के बिना ही
अपने समय पर वृक्षों में लग जाते है,
उसी प्रकार किये हुए अच्छे और बुरे कर्म भी
अपने आप जीवन में स्वतः फल देने आते रहते हैं ।
जरुरी नहीं कि हर समय
लबों पर खुदा का नाम आये,
वो लम्हा भी इबादत का होता है
जब इंसान किसी के काम आये ।
तकलीफ मुसीबत दिक्कत शायरी
ज़िन्दगी जीने के लिए नज़रों की नहीं,
नज़ारों की ज़रूरत होती है !
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।
हम ज़िन्दगी में सोचते बहुत है !
पर महसूस बहुत कम करते हैं !
बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।
यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है,
जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह,
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है।
दर्द कैसा भी हो कभी आँख नम ना करो,
रात काली सही लेकिन ग़म ना करो,
एक सितारा बन जगमगाते रहो,
ज़िन्दगी में यूँ ही सदा मुस्कुराते रहो।
ज़िंदगी सड़क की तरह हैं
यह कभी भी सीधी नहीं होती
कुछ दूर बाद मोड़ अवश्य आता हैं
इसलिए धैर्य के साथ चलते रहिए
आपकी ज़िंदगी का सुखद मोड़
आपका इंतज़ार कर रहा हैं
मुस्कुरा कर चलते रहिए
संदेह में दौड़ने से लाख बेहतर है
आत्मविश्वास से पैदल चलना
जहाँ शक शिकायत हो वहीं दूर करो
या फिर उनसे किनारा कर लो
ओवर थिंकिंग आपके मूड को नष्ट कर देती है
सांस लें और जाने दें
बाकी खुद को खुश रखने के तरीके खोजें
तकलीफें, मुसीबतें और दिक्कतें
तो सबको खोज ही रही है ।
तकलीफ मुसीबत दिक्कत शायरी और पढ़ें –
आपकी ख़ामोशी से आपकी तकलीफ का अंदाज़ा न कर सके
मुश्किलों से डरना नहीं, तकलीफों से घबराना नहीं
तकलीफ में वो ठंडी छाँव देता है